27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ठाणे में युवक ने आत्महत्या की, चैट के आधार पर महिला के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज

Newsठाणे में युवक ने आत्महत्या की, चैट के आधार पर महिला के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज

ठाणे, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में एक युवक की आत्महत्या के बाद व्हाट्सचैप चैट में जान देने के लिए उकसाने की बात सामने आने पर पुलिस ने इस सिलसिले में 21 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय साहिल सहदेव ठाकुर को 26 जून को डोंबिवली (पूर्व) के सागाव के वरचापाड़ा इलाके में अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था।

अधिकारी का कहना है कि साहिल और आरोपी की एक-दूसरे से जान-पहचान थी, जिस दिन यह घटना घटी उस दिन साहिल अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता तीर्थाटन पर गये थे।

उन्होंने बताया कि लौटने के बाद उसके माता-पिता ने उसे घर में फांसी पर लटका पाया और पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए।

उन्होंने बताया कि बाद में साहिल के परिजनों ने जब उसके मोबाइल फोन को खंगाला तब उन्हें एक महिला के साथ व्हाट्सअप पर लंबी बातचीत नजर आयी और ‘बबली’ नाम से इस महिला का फोन नंबर मोबाइल में दर्ज था।

अधिकारी का कहना है कि सोमवार को एक राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी साहिल के परिवार के साथ मनपाड़ा थाने गए, जहां उन्होंने चैट रिकॉर्ड दिखाए। इस चैट में कथित तौर पर आत्महत्या से कुछ घंटे पहले साहिल और पाडे गांव की महिला के बीच परेशान करने वाली बातचीत दर्ज थी।

पुलिस के अनुसार, मौत से पहले रात में दो बजे से सवा तीन बजे के बीच व्हाट्सअप पर आरोपी महिला और साहिल के बीच फोन पर बहस हुई थी। संदेशों में महिला ने कथित तौर पर पुरुष से कहा था, ‘‘घर पर कोई नहीं है, फांसी लगा लो। फांसी के लिए नई साड़ी नहीं, पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करना।’’

See also  खबर जनगणना गृह मंत्रालय

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीपन शिंदे ने पुष्टि की कि चैट की सामग्री की जांच की गई और पाया गया कि यह गंभीर प्रकार की है।

शिंदे ने कहा, ‘‘उपलब्ध कराए गए डिजिटल साक्ष्य और परिवार की औपचारिक शिकायत के आधार पर, हमने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।’’

पुलिस ने कहा कि मृतक और आरोपी के बीच व्हाट्सअप संवाद के सभी पहलुओं और उनके बीच के रिश्ते की प्रकृति की पुष्टि के लिए जांच चल रही है ।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles