जयपुर, दो जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने राजस्थान के नागौर में एक सहायक नगर नियोजक (एटीपी) को बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद नागौर के एटीपी कौशल कुमार को चार लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके भतीजे के नाम पंजीकृत ‘वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज’ की तकनीकी रिपोर्ट अनुकूल बनाने की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी बतौर रिश्वत चार लाख रुपये लेने पर सहमत हो गया।
ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आरोपी एटीपी कौशल कुमार को चार लाख रुपये (20 हजार रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा एवं 3,80,000 रुपये के डमी नोट) की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
मामले में आगे जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी सुरेश
सुरेश