24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

झांसी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मेडिकल छात्र की मौत

Newsझांसी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मेडिकल छात्र की मौत

झांसी (उप्र), दो जुलाई (भाषा) झांसी स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक एमबीबीएस छात्र की बुधवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि 2022 बैच का द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक खन्ना (22) मंगलवार रात लखनऊ स्थित अपने घर से हॉस्टल लौटा था। अधिकारियों ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के पटेल हॉस्टल में रह रहा था।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मयंक सिंह के मुताबिक, ‘बुधवार सुबह करीब 8 बजे सार्थक गलती से हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया। साथी छात्र उसे लेकर आपातकालीन विभाग पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।’

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

कॉलेज अधिकारियों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि छात्रों और हॉस्टल के कर्मचारियों का मानना है कि यह एक दुर्घटना थी। अधिकारियों ने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles