24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

महाराष्ट्र: भाजपा में शामिल हुए राकांपा (एसपी) नेता व पूर्व विधायक हिरे

Newsमहाराष्ट्र: भाजपा में शामिल हुए राकांपा (एसपी) नेता व पूर्व विधायक हिरे

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक अपूर्व हिरे बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विकासशील दृष्टिकोण से प्रभावित हैं।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में मुंबई स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में हिरे औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए।

उत्तर महाराष्ट्र के नासिक से ताल्लुक रखने वाले राकांपा (एसपी) के पूर्व विधायक को हाल के दिनों में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख घटक दल में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा था और ये महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ही हो गया।

इस अवसर पर हिरे ने कहा कि वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान देने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।

शरद पवार के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष रह चुके पूर्व विधायक हिरे ने कहा, ‘‘मैंने यह निर्णय ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं के आग्रह और भाजपा की विकाशील दृष्टिकोण के कारण लिया है।’’

इस बीच, प्रमुख किसान नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी के लंबे समय से सहयोगी सावकार मादनाईक भी भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा यहां राज्य में महायुति सरकार का नेतृत्व कर रही है।

किसान आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के वरिष्ठ नेता मादनाईक को चव्हाण और पाटिल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) को एक और झटका देते हुए, पार्टी के एक अन्य सदस्य, पुणे जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दशरथ माने के बेटे प्रवीण माने भी भाजपा में शामिल हो गए।

माने पुणे जिले के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र इंदापुर से हैं, जो पवार का गृह क्षेत्र है।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles