27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

गिरफ्तरी से पहले आरोपी मनोजीत किस किस से मिला, पुलिसा लगा रही है पता

Newsगिरफ्तरी से पहले आरोपी मनोजीत किस किस से मिला, पुलिसा लगा रही है पता

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) कोलकाता के एक विधि कॉलेज में पिछले महीने छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनसे मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले मुलाकात की थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जांचकर्ता यह भी तफ्तीश कर रहे हैं कि क्या अन्य दो आरोपियों – जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी – ने भी पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले किसी व्यक्ति से संपर्क किया था।

आरोप है कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र मिश्रा ने 25 जून की शाम को महाविद्यालय के सुरक्षा गार्ड के कमरे में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ बलात्कार किया, जबकि संस्थान के छात्र अहमद और मुखर्जी ने इसमें उसकी मदद की।

अधिकारी ने कहा, ‘उनके मोबाइल फोन की लोकेशन से पता चला है कि वे 26 जून की शाम को बल्लीगंज स्टेशन रोड और फर्न प्लेस के आसपास घूम रहे थे।”

उन्होंने कहा कि जांच के लिए तीनों आरोपियों की गतिविधि बहुत महत्वपूर्ण है।

अधिकारी ने कहा, ‘हम कॉल विवरण रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रहे हैं।”

जांचकर्ताओं के अनुसार, तीनों पुलिस को गुमराह करने के लिए विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘चूंकि ये तीनों कानून के छात्र हैं, इसलिए वे कुछ खास तरकीबें जानते हैं। वे हमें भ्रमित करने के लिए विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।’

पुलिस ने कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. नयना चटर्जी से मिश्रा के साथ उनकी बातचीत के बारे में दो बार पूछताछ की। मिश्रा ने 26 जून की सुबह उन्हें फोन किया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जांचकर्ताओं ने उन 16 लोगों में से कुछ से बात की जो 25 जून को कॉलेज में अपराध के समय मौजूद थे।

गार्ड के कमरे से जब्त की गई चादर पर एक दाग पाया गया और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसका बलात्कार से कोई संबंध है।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) ने बुधवार को अपराध की जांच अपने हाथ में ले ली।

उन्होंने कहा, ‘अब तक एसआईटी मामले की जांच कर रही थी। अब डीडी सेक्शन जांच करेगा। आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। उन्होंने अपहरण और खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप भी जोड़े हैं।’

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles