28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 3,400 करोड़ रु की परियोजनाओं को मंजूरी दी, बेंगलुरु संभाग को बड़ा हिस्सा मिला

Newsकर्नाटक मंत्रिमंडल ने 3,400 करोड़ रु की परियोजनाओं को मंजूरी दी, बेंगलुरु संभाग को बड़ा हिस्सा मिला

चिकबल्लापुर(कर्नाटक), दो जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को यहां नंदी हिल्स पर आयोजित बैठक में 3,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनमें से 2,050 करोड़ रुपये अकेले बेंगलुरु संभाग के तहत आने वाले जिलों के लिए निर्धारित किये गए हैं।

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) के सम्मान में बंगलौर सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह बंगलौर सिटी यूनिवर्सिटी रखा जाएगा, जैसा कि बजट में प्रस्तावित है।

राज्य के सभी चार राजस्व संभागों में ऐसी बैठकें आयोजित करने के सरकार के निर्णय के अनुसार, मंत्रिमंडल की बैठक यहां बेंगलुरू संभाग के अंतर्गत नंदी हिल्स पर आयोजित की गई।

बैठक के बाद सिद्धरमैया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने इस कैबिनेट बैठक में बेंगलुरू संभाग से संबंधित 90 प्रतिशत विषयों पर चर्चा की और निर्णय लिए। 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं या विकास कार्यों को मंजूरी दी गई और इसमें से 2,050 करोड़ रुपये अकेले बेंगलुरू संभाग के लिए हैं।’’

उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, झील से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित विषयों पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श किया गया तथा मंत्रिमंडल द्वारा उन्हें मंजूरी दी गई।

उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने अवैध खनन की जांच की प्रगति की समीक्षा करने, आगे उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करने तथा एक महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए कानून मंत्री एच के पाटिल की अध्यक्षता में एक कैबिनेट उप-समिति के गठन की घोषणा की।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

See also  महाराष्ट्र में कोविड के 77, हरियाणा में 12 नये मामले सामने आए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles