देवरिया में दोस्तों को बचाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, तलाश जारी

0
26

देवरिया, तीन जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया में गौरा नदी में डूब रहे अपने दोस्तों को बचाने के प्रयास में एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिला के गगहा विकासखंड के पूरे गांव का निवासी 20 वर्षीय अभय यादव अपने ननिहाल रुद्रपुर विकासखंड के सोनबरसा गांव गया था। बीती शाम वह अपने दोस्तों के साथ गौरा नदी में नहाने गया। नहाते समय अभय के तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अभय यादव ने नदी में छलांग लगा दी और अपने तीनों दोस्तों को सकुशल बचा लिया लेकिन वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम में अभय यादव की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभय यादव की तलाश की जा रही है।

अभय के पिता पूर्णमासी यादव ने बताया कि वह अपने ननिहाल घूमने गया था।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

See also  श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने जन्माष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here