28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिशा सालियान की मौत पर पुलिस के हलफनामे पर बोले आदित्य: बदनाम करने की कोशिश के बाद भी चुप रहा

Newsदिशा सालियान की मौत पर पुलिस के हलफनामे पर बोले आदित्य: बदनाम करने की कोशिश के बाद भी चुप रहा

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) दिशा सालियान की मौत के मामले में विरोधी दलों द्वारा निशाना बनाए गए शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को पुलिस के हलफनामे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया जिसमें युवती की मृत्यु के संबंध में किसी भी तरह की आपराधिक साजिश से इनकार किया गया है।

ठाकरे ने कहा कि वह बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद चुप रहे।

हालांकि, उनके धुर विरोधी और महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि सालियान को न्याय मिलेगा क्योंकि ‘पिक्चर अभी बाकी है।’

सालियान की मौत आठ जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी।

मुंबई पुलिस ने पिछले महीने मुंबई उच्च न्यायालय में एक हलफनामा प्रस्तुत किया था जिसमें कहा गया था कि सालियान ने आत्महत्या की थी और उनकी मौत के संबंध में कोई साजिश नहीं पाई गई है।

उसने अपनी इच्छा से फ्लैट की खिड़की से छलांग लगा दी थी, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर यौन और/या शारीरिक हमले के किसी भी संकेत का उल्लेख नहीं है।

हालांकि, उनके पिता सतीश सालियान ने इस वर्ष मार्च में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।

सालियान की याचिका में आरोप लगाया गया कि ‘दिशा का बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, तथा कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।’

See also  Groundbreaking 'First' – Porunai Hospitals Pioneers South Tamil Nadu's First Video-Assisted Thoracoscopic Surgery (VATS) Lobectomy

जब पत्रकारों ने बृहस्पतिवार को विधान भवन परिसर में ठाकरे से पुलिस के हलफनामे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच सालों से कुछ लोग मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उस समय उन्हें जवाब नहीं दिया और अब भी कोई जवाब नहीं दूंगा।’

ठाकरे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मामला अब भी अदालत में लंबित है।

विधान भवन परिसर में राणे ने कहा, ‘जो खबर बताई जा रही है, वह 17 जून के एसआईटी हलफनामे पर आधारित है। हालांकि, दिशा सालियान के पिता ने इसे चुनौती देते हुए एक और हलफनामा दायर किया है। इसलिए, मामला अभी खत्म नहीं हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘एसआईटी रिपोर्ट पर अदालत की टिप्पणियों की अलग व्याख्या नहीं की जानी चाहिए। दिशा के पिता द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं और मामला विचाराधीन है। अगली सुनवाई 16 जुलाई को होनी है।’

एक लोकप्रिय फिल्मी संवाद का उपयोग करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘पिक्चर अभी बाकी है… दिशा सालियान को न्याय मिलेगा।’

इस संबंध में ठाकरे द्वारा दायर मानहानि की शिकायत का स्वागत करते हुए राणे ने कहा, ‘मैं इसका स्वागत करता हूं। अदालत में सच्चाई सामने आनी चाहिए।’

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles