22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए अभी सरकार से मंजूरी नहीं मिली है पाकिस्तान को

Newsएशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए अभी सरकार से मंजूरी नहीं मिली है पाकिस्तान को

कराची, तीन जुलाई (भाषा) पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले हॉकी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

भारत के खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान की हॉकी टीमों को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप और उसके बाद होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि उन्हें बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से रोकने का कोई भी कदम ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा।

एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर तक जबकि जूनियर विश्व कप का आयोजन चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा।

पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने भारत में टीमें भेजने की मंजूरी के लिए पीएसबी से आधिकारिक रूप से पूछा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पीएसबी ने इस आधिकारिक पूछताछ को संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया है और उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है। ’’

पीएसबी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने भी स्पष्ट किया, ‘‘जब तक सरकार किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत में टीमें भेजने की अपनी नीति नहीं बताती, तब तक भागीदारी अनिश्चित है। ’’

शहजाद ने पुष्टि की कि पीएसबी को पीएचएफ का अनुरोध प्राप्त हुआ है और इसे अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय को भेज दिया गया है जिसने इस पर अंतिम फैसले के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेज दिया है। इसलिये अभी अंतिम फैसले का इंतजार है।

See also  एलआईसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये पर

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles