29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन

Newsग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन

लखनऊ, तीन जुलाई (भाषा) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में आयोजित किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम राज्य के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास, खासतौर से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) की अगुवाई में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) और एकीकृत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (आईएमएलसी) जैसी प्रमुख परियोजनाओं को विस्तार से दुनिया के सामने रखने का मंच साबित होगा।

कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से 50 हजार से अधिक व्यापार प्रतिनिधियों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति निर्माताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

यूपीआईटीएस-2025 से एक्सप्रेसवे से जुड़े विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम में औद्योगिक निवेश के लिए नए दरवाजे खुलने की उम्मीद है।

भाषा सलीम नोमान सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles