27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कोयला खदान परिचालकों ने खदान क्रमिक रूप से बंद करने पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च किएः सचिव

Newsकोयला खदान परिचालकों ने खदान क्रमिक रूप से बंद करने पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च किएः सचिव

हैदराबाद, चार जुलाई (भाषा) देश में कोयला खदान परिचालकों ने पिछले तीन वर्षों में खदानों को क्रमिक रूप से बंद करने पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खान मंत्रालय के सचिव वी एल कांता राव ने ‘विश्व खनन कांग्रेस’ (आईएनसी डब्ल्यूएमसी) की भारतीय राष्ट्रीय समिति को संबोधित करते हुए कहा कि जब गैर-कोयला क्षेत्र की बात आती है, तो भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी 1,200 खदानें क्रमिक रूप से बंद किए जाने की गतिविधियां संचालित कर रही हैं।

राव ने कहा, ‘कोयला नियंत्रक ने यह सुनिश्चित किया है कि मौजूदा कोयला खदानों में लगभग 500 कोयला खदानें हैं और लोगों ने पिछले तीन वर्षों में क्रमिक रूप से खदान बंद करने पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’

उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय कोयला नियंत्रक को जाता है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि परिचालक न केवल कोयला खदान बंद होने पर बल्कि हर पांच साल में खर्च करें।

राव ने कहा कि गैर-कोयला के मामले में राज्य सरकारें खदान बंद करने में थोड़ी धीमी रही हैं क्योंकि जब्त की गई राशि उन्हें भारतीय खान ब्यूरो के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि नीलामी व्यवस्था शुरू होने के बाद से अब तक 500 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है जिसमें से पिछले साल ही 119 की नीलामी की गई है।

See also  Melbourne Ranked Fifth Best City in the World for Students - University of Melbourne at the Heart of the City’s Appeal

उन्होंने कहा कि नीतिगत बदलावों ने खनन में व्यवसाय करना आसान बना दिया है और निजी कंपनियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

रेड्डी ने कहा, ‘पट्टे के नवीनीकरण, अनुमतियों के आसान हस्तांतरण, राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट के माध्यम से वित्तीय सहायता और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार अन्वेषण लाइसेंस की शुरुआत के कारण अब कोई देरी नहीं होगी।’

उन्होंने कहा कि भारत ने अपने इतिहास में पहली बार एक अरब टन से अधिक कोयला उत्पादन करते हुए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है।

रेड्डी ने कहा कि कोयला आयात 7.9 प्रतिशत घटकर 2025 में 24.3 करोड़ टन तक गिर गया है।

इस अवसर पर किशन रेड्डी ने एल्युमीनियम और तांबा क्षेत्र पर अलग-अलग दृष्टि-पत्र जारी किए।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles