31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गोरेगांव पूर्व में बहुमंजिला इमारत में लगी आग बुझाई गई; एक व्यक्ति को बचाया गया, कोई हताहत नहीं

Newsगोरेगांव पूर्व में बहुमंजिला इमारत में लगी आग बुझाई गई; एक व्यक्ति को बचाया गया, कोई हताहत नहीं

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) मुंबई के गोरेगांव पूर्व में शुक्रवार को 20 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल के फ्लैट में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अरुण कुमार विद्या मार्ग पर स्थित रहेजा रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 2005 में अपराह्न एक बजे आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को बचा लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘आग अपराह्न एक बजकर 32 मिनट पर बुझा दी गई। यह आग बिजली के तार, प्रतिष्ठानों, एक एसी यूनिट, फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू सामानों तक ही सीमित थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

See also  तमिलनाडु: स्कूल वैन ट्रेन से टकराई, दो लोगों के मारे जाने का अंदेशा, छह घायल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles