29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

ठाणे: पार्टी में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी

Newsठाणे: पार्टी में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी

ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में झगड़े के दौरान 46 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हिल लाइन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शकील शेख (45) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात शेख के घर पर आयोजित एक पार्टी के दौरान यह घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि शेख और पीड़ित अनिल कांबले (46) दोनों के बीच दोस्ती थी और वे दोनों मजदूरी करते थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘शेख ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें कांबले भी मौजूद था और इस दौरान दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित का सिर दीवार पर पटक दिया और लकड़ी के एक टुकड़े से उस पर वार किया।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

See also  लद्दाख में एक टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles