27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गाजियाबाद में जेल में बंद विचाराधीन बुजुर्ग कैदी की हृदय गति रुकने से मौत

Newsगाजियाबाद में जेल में बंद विचाराधीन बुजुर्ग कैदी की हृदय गति रुकने से मौत

गाजियाबाद, चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना कारागार में बंद एक विचाराधीन बुजुर्ग कैदी की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डासना जेल में बंद हरियाणा के सोनीपत निवासी पुरुषोत्तम कुमार शर्मा (81) की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुरुषोत्तम कुमार शर्मा को आज सुबह सीने में तेज दर्द हुआ और उसे संजय नगर स्थित जिला राजकीय संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शर्मा ने बताया कि ‘मधुबन बापूधाम थाने में दर्ज जालसाजी के एक मामले में सात अप्रैल को पुलिस ने शर्मा को गिरफ्तार कर यहां जेल भेजा था। उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति हस्तांतरण), 467 (दस्तावेजों में हेराफेरी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में इस्तेमाल करना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।’

कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भास्कर वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने कथित तौर पर अपनी बेटी के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का दुरुपयोग करके गाजियाबाद में उसकी संपत्ति को धोखाधड़ी से बेच दिया था। इसके बाद उसकी बेटी ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

एसीपी ने बताया कि मामले की अभी सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

See also  Andrea's Brasserie Opens Its Doors in Mumbai

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles