31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया: 87 प्रतिशत मतदाताओं को मिले गणना फॉर्म

Newsबिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया: 87 प्रतिशत मतदाताओं को मिले गणना फॉर्म

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) बिहार में 7.96 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 87 प्रतिशत को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए आंशिक रूप से पहले से भरे हुए गणना फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य में लगभग 1.5 करोड़ घरों में बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) के पहले दौरे के दौरान फॉर्म वितरित किये गये।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि बीएलओ को लगभग 38 लाख फार्म प्राप्त हो चुके हैं, जो एकमात्र आदर्श वाक्य ‘समावेश सर्वप्रथम’ के साथ ईमानदारी से काम कर रहे हैं, जिस पर आयोग द्वारा बार-बार जोर दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि 24 जून, 2025 तक बिहार में पंजीकृत कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से 87 प्रतिशत से अधिक (6,86,17,932) को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

इसने कहा, ‘‘शेष मकानों पर ताला लगा हो सकता है या मृत मतदाताओं के हो सकते हैं या प्रवासियों के हो सकते हैं या यात्रा कर रहे लोगों के हो सकते हैं। क्योंकि, इस प्रक्रिया के दौरान बीएलओ मतदाताओं के घरों में तीन बार जाएंगे, इसलिए इन आंकड़ों में और वृद्धि होने की संभावना है।’’

इसके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.55 लाख बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

See also  एक्मे सोलर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ उछलकर 131 करोड़ रुपये पर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles