23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में ऑनलाइन दान के लिए ‘डिजिटल हुंडी’ की शुरुआत की

Newsपुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में ऑनलाइन दान के लिए 'डिजिटल हुंडी' की शुरुआत की

भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में ऑनलाइन दान देने के लिए ‘डिजिटल हुंडी’ की शुरुआत की।

माझी ने यहां लोक सेवा भवन (राज्य सचिवालय) में ऑनलाइन दान सुविधा की शुरुआत की और कहा कि ‘डिजिटल हुंडी’ श्रद्धालुओं को देश और विदेश में अपने घरों में बैठे हुए भी पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में दान करने का एक आसान तरीका प्रदान करेगी।

माझी ने कहा, ‘‘मुझे यह (डिजिटल हुंडी) घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को पुरी मंदिर में दान देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से दान करने में कठिनाई हो रही थी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए डिजिटल मंच के जरिये श्रद्धालु आसानी से क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह क्यूआर कोड मंदिर की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए सभी इच्छुक बैंक श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के समन्वय से मंदिर परिसर के बाहर अपने स्वयं के क्यूआर कोड केंद्र स्थापित कर सकते हैं।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

See also  HDFC Life in Association with Society for Innovation & Entrepreneurship (SINE), IIT Bombay Launches 'HDFC Life InsUReka'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles