27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हम्पी की निगाह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर

Newsहम्पी की निगाह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर

बातुमी (जॉर्जिया), पांच जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को यहां होने वाले फिडे विश्व महिला शतरंज कप में चौथी वरीयता दी गई है और वह खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। इस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

चीन की लेई टिंगजी, जिनर झू और झोंगयी टैन शीर्ष तीन वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। हम्पी के साथ वे एशियाई चुनौती का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में पिछले कुछ समय से एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है।

कैंडिडेट्स में विजेता को अगली विश्व चैंपियनशिप में चीन की मौजूदा महिला चैंपियन वेनजुन जू को चुनौती देने का अधिकार मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रेटिंग वाली 21 खिलाड़ियों को वरीयता दी गई है। इनमें भारत की चार खिलाड़ी हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली और दिव्या देशमुख शामिल हैं।

यह एक दिलचस्प प्रारूप है, जिसमें 86 खिलाड़ी नॉकआउट चरण में चुनौती पेश करेंगे जिसमें जीत दर्ज करने वाले 43 खिलाड़ी अगले दौर में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के साथ शामिल हो जाएंगे। इस तरह से मुख्य टूर्नामेंट में कुल 64 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रत्येक राउंड नॉकआउट होगा जिसमें दो क्लासिकल गेम होंगे तथा विजेता का निर्णय करने के लिए कम अवधि के टाई-ब्रेक गेम के लिए एक दिन आरक्षित होगा।

भारत की चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के अलावा, वंतिका अग्रवाल, पद्मिनी राउत और पी वी नंदीधा उलटफेर कर सकते हैं। किरण मनीषा मोहंती और के प्रियंका प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

See also  न्यायालय ने मुख्य बाघ अभयारण्य क्षेत्रों में पर्यटकों के रात में रुकने पर रोक लगाने से इनकार किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles