27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारत में रॉयटर्स का ‘एक्स’ अकाउंट बंद

Newsभारत में रॉयटर्स का ‘एक्स’ अकाउंट बंद

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का ‘एक्स’ अकाउंट भारत में ‘‘कानूनी मांग के कारण’’ बंद हो गया है। सोशल मीडिया मंच द्वारा प्रदर्शित एक नोटिस में यह जानकारी दी गई।

हालांकि, सरकारी सूत्रों ने इस मामले में कोई नयी कानूनी मांग उठाए जाने से इनकार किया और रॉयटर्स के अकाउंट को बंद करने को लेकर ‘एक्स’ से स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सैकड़ों अन्य अकाउंट के साथ-साथ रॉयटर्स के ‘एक्स’ अकाउंट को भी अवरुद्ध करने की मांग की गई थी।

हालांकि, कई खातों को भारत में अवरुद्ध कर दिया गया था लेकिन तब रॉयटर्स के अकाउंट को बंद नहीं किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, एलन मस्क के स्वामित्व वाले ‘एक्स’ ने अब उस अनुरोध पर कार्रवाई की है और भारत में रॉयटर्स के एक्स हैंडल को अवरुद्ध कर दिया है। अब चूंकि यह मुद्दा प्रासंगिक नहीं है, इसलिए सरकार ने ‘एक्स’ से इस कदम के बारे में स्पष्टीकरण देने और प्रतिबंध हटाने के लिए कहा है।

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘7 मई को (ऑपरेशन सिंदूर के दौरान) एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उस पर क्रियान्वयन नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि ‘एक्स’ ने अब उस आदेश को लागू किया है, जो उसकी ओर से एक गलती है। सरकार ने इसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए ‘एक्स’ से संपर्क किया है।’’

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Startek Recognized by Great Place To Work® India among India's Best Companies To Work For 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles