26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 38 फलस्तीनी मारे गये

Newsगाजा में इजराइली हवाई हमलों में 38 फलस्तीनी मारे गये

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), छह जुलाई (एपी) गाजा में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 38 फलस्तीनी मारे गए। अस्पताल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने पिछले दिन संघर्षग्रस्त क्षेत्र में 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है।

यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध विराम प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से व्हाइट हाउस में वार्ता के लिए वाशिंगटन जाने की तैयारी कर रहे हैं।

एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि इजराइली सुरक्षा कैबिनेट ने शनिवार रात को गाजा के उत्तरी भाग में सहायता भेजने को मंजूरी दे दी, जहां नागरिक गंभीर खाद्यान्न कमी से जूझ रहे हैं।

अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यमन में, हूती विद्रोही समूह के प्रवक्ता ने एक पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश में घोषणा की कि समूह ने रात में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इजराइली सेना ने कहा कि इन्हें रोक दिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती 60 दिन के युद्ध विराम की योजना पेश की है, जिसमें गाजा में मानवीय आपूर्ति में वृद्धि के बदले हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की आंशिक रूप से रिहाई शामिल है। प्रस्तावित युद्ध विराम में 21 महीने से जारी युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने के लिए वार्ता की बात कही गई है।

गाजा शहर में सेवा प्रदान करने वाले शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया के अनुसार, इजराइली हमलों में गाजा शहर के दो मकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 20 लोग मारे गए और 25 घायल हो गए।

See also  India’s 1st Police Officer Who Has Delivered 1000+ Sessions on Cyber Security – Rajesh Dandotiya

दक्षिणी गाजा में, निकटवर्ती खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मुवासी नामक क्षेत्र में हुए हमलों में 18 फलस्तीनी मारे गए। मुवासी गाजा के भूमध्य सागर पर स्थित एक क्षेत्र है, जहां कई विस्थापित लोग तंबुओं में रहते हैं।

इजराइली सेना ने इन हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 130 ठिकानों पर हमला किया।

इसने कहा कि हमलों में हमास के कमान और नियंत्रण ढांचे, भंडारण केंद्रों और हथियारों को निशाना बनाया गया तथा उत्तरी गाजा में कई आतंकवादी मारे गए।

एपी

देवेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles