31.8 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

दिल्ली के हर्ष विहार में नकाबपोश बाइक सवार एक व्यक्ति की सोने की चेन छीन कर हुए फरार

Newsदिल्ली के हर्ष विहार में नकाबपोश बाइक सवार एक व्यक्ति की सोने की चेन छीन कर हुए फरार

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की सोने की चेन कथित तौर पर छीनकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हर्ष विहार लाल बत्ती के पास शनिवार रात करीब 11:15 बजे जब पीयूष रंजन दास (43) साइकिल से जा रहे थे तब, दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से उनके पास आए।

दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पीछे बैठे बाइक सवार ने मेरे कंधे पर वार किया। इससे पहले कि मैं कुछ कर पाता उन्होंने मेरी चेन छीन ली और भाग गए।’’

उन्होंने बताया कि चेन सोने की थी और इसका वजन लगभग 15 से 20 ग्राम था।

घटना के समय इलाके में काफी रोशनी थी, लेकिन अपेक्षाकृत यह सुनसान था।

दास ने बताया कि दोनों संदिग्धों ने कथित तौर पर नकाब पहना हुआ था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल है।

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने सुभाष प्लेस थाने में मामले की सूचना दी। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ई-प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

भाषा प्रीति राजकुमार

राजकुमार

See also  झारखंड : मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का पांच लाख रुपये का इनामी सदस्य मारा गया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles