31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया

Newsयोगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया

लखनऊ / बिजनौर (उप्र), सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री राजकीय विमान से लखनऊ से गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाईअड्डा पहुंचे जहां से उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों के आवश्यक निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है जिसमें शिव भक्त गंगा जल लेकर सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं।

हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश संगठन महामंत्री धरमपाल सिंह की मां भगवती देवी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने बिजनौर के नगीना क्षेत्र में हुर नांगला गांव पहुंचे। भगवती देवी का शनिवार रात निधन हो गया था। वह 95 वर्ष की थीं।

मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक गंगा बैराज घाट पर भगवती देवी की अंत्येष्ट में शामिल हुए थे।

भाषा राजेंद्र अमित

अमित

See also  राजस्थान में सप्ताहांत से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles