28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

तमिलनाडु: स्कूल वैन ट्रेन से टकराई, दो लोगों के मारे जाने का अंदेशा, छह घायल

Fast Newsतमिलनाडु: स्कूल वैन ट्रेन से टकराई, दो लोगों के मारे जाने का अंदेशा, छह घायल

कडलूर (तमिलनाडु), आठ जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में कडलूर जिले के सेम्मनगुप्पम में मंगलवार सुबह एक स्कूल वैन के चलती ट्रेन से टकरा जाने के कारण दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन टक्कर लगने के बाद रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछलकर गिरी। लोको पायलट ने कुछ दूर जाकर ट्रेन को रोक लिया।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घायलों को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने किसी तरह रेलवे ‘गेटकीपर’ को बचाया, जिस पर कथित लापरवाही के कारण लोगों ने हमला कर दिया था।

उन्होंने बताया कि वैन चालक ने रेल की पटरी पार करते समय यह नहीं देखा कि ट्रेन आ रही है, जिसके कारण अचानक टक्कर हो गई और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलवे ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कडलूर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने का प्रयास किया और इस दौरान वह ट्रेन संख्या 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई यात्री ट्रेन से टकरा गई।

रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दुखद रूप से, छह छात्र घायल हो गए हैं और उन्हें कडलूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा राहत वैन के साथ रेलवे राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’’

उसने कहा कि मंडलीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

See also  Leading the Future of Automation - Nadcab Labs Launches Next-Gen Smart Contract Development Services

विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेलवे की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब गेटकीपर रेलवे फाटक को बंद करने के लिए आगे बढ़ा, तो वैन चालक ने वाहन को फाटक पार करने की अनुमति देने पर जोर दिया, जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles