26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कुलकर्णी मुंबई के गेंदबाजी कोच बने रहेंगे, राणाडे सहायक कोच नियुक्त

Newsकुलकर्णी मुंबई के गेंदबाजी कोच बने रहेंगे, राणाडे सहायक कोच नियुक्त

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) धवल कुलकर्णी मुंबई के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहेंगे जबकि अतुल राणाडे को मुंबई की सीनियर पुरुष टीम का सहायक कोच और ब्राविश शेट्टी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

मुंबई की टीम पिछले घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2023-24 सत्र में उसने रिकॉर्ड 43वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया था। टीम इसके साथ ही ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बनने में सफल रही जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा।

एमसीए ने पहले ही ओंकार साल्वी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा था।

शेट्टी ने विनीत इंदुलकर की जगह बल्लेबाजी कोच का पद संभाला है, जबकि राणाडे ने ओंकार गुरव की जगह सहायक कोच नियुक्त हुए है। गुरव को इसी तरह की भूमिका में अंडर-23 टीम में भेजा गया है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

See also  महाराष्ट्र में गो तस्करी रोकने को कानून बनेगा, बार-बार अपराध करने वालों पर लगेगा मकोका : मंत्री

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles