29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

जहाजरानी क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 2 लोगों से 8 लाख रुपये की ठगी

Newsजहाजरानी क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 2 लोगों से 8 लाख रुपये की ठगी

ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके दोस्त को जहाजरानी उद्योग में आकर्षक नौकरियां दिलाने का झांसा देकर उनसे आठ लाख रुपए ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई स्थित एक ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ से जुड़े होने का दावा करने वाले इन आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी 24 वर्षीय एक युवक से अक्टूबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच संपर्क किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने युवक और उसके दोस्त को जहाजरानी उद्योग में नौकरियां दिलाने का वादा किया और भर्ती एवं अन्य शुल्क के नाम पर उनसे कथित तौर पर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। हालांकि, दोनों में से किसी को भी नौकरी नहीं मिली और न ही आरोपियों ने उनके पैसे वापस किए।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने नौकरी या पैसे लौटाने के बारे में पूछने के लिए आरोपियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वे टालते रहे और अंततः फोन कॉल उठाना बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच जुलाई को नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ की गतिविधियों और काम की जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा अविनाश

अविनाश

See also  एनएसयूआई ने फेलोशिप में कटौती और भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles