22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

चीन ने ताइवान की सेना से जुड़ी कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए

Newsचीन ने ताइवान की सेना से जुड़ी कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए

ताइपे, नौ जुलाई (एपी) चीन ने ताइवान की सेना से जुड़ी आठ कंपनियों पर बुधवार को निर्यात प्रतिबंध लगा दिया।

उसने यह कदम तब उठाया है जब स्वशासित द्वीप ताइवान ने अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ताइवान की एयरोस्पेस और जहाज निर्माण समेत आठ कंपनियों को निर्यात प्रतिबंध सूची में डाल दिया है।

प्रतिबंधित कंपनियों में रक्षा आपूर्तिकर्ता एयरोस्पेस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एआईडीसी), ड्रोन निर्माता जिंगवेई एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी और ताइवान की सबसे बड़ी जहाज निर्माण कंपनी सीएसबीसी कॉरपोरेशन शामिल हैं।

नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और इनके तहत इन कंपनियों के ‘‘डुअल-यूज़ आइटम्स’’ (ऐसी वस्तुएं जो नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं) के निर्यात पर रोक लगाई गई है।

यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब ताइवान ने अपना वार्षिक हान कुआंग सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, जो चीन के संभावित आक्रमण के खिलाफ रक्षा तैयारियों परखेगा। इस साल के अभ्यास को अब तक का सबसे बड़े और सबसे लंबा अभ्यास माना जा रहा है, जो लगभग 10 दिन चलेगा।

चीन स्वशासित ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर बलपूर्वक अपने कब्ज़े में ले सकता है। बीजिंग ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को अलगाववादी करार दिया है और उनसे बात करने से इनकार कर दिया है।

बीजिंग के ताइवान मामलों के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि निर्यात प्रतिबंध चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक हैं।

प्रवक्ता चेन बिनहुआ ने कहा, ‘‘यह ताइवान स्वतंत्रता की अलगाववादी ताकतों को एक गंभीर चेतावनी भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ताइवान की स्वतंत्रता’ एक विध्वंसकारी मार्ग है। जो भी उद्यम, संगठन या व्यक्ति ‘ताइवान स्वतंत्रता’ की अलगाववादी ताकतों के सहयोगी बनते हैं, देश को विभाजित करने (के कार्यों) में भाग लेते हैं या विभाजन के लिए उकसाते हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी सज़ा दी जाएगी।’’

संयुक्त राज्य अमेरिका, अधिकांश देशों की तरह, ताइवान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता नहीं देता, लेकिन अपने ही कानूनों के तहत उसे आत्मरक्षा के साधन उपलब्ध कराने के लिए बाध्य है।

एपी

गोला पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles