24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

एसए20 का चौथा सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा, फाइनल 25 जनवरी को

Newsएसए20 का चौथा सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा, फाइनल 25 जनवरी को

जोहानिसबर्ग, नौ जुलाई (भाषा) एसए20 के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि लीग के चौथे सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के साथ होगी जिसका फाइनल 25 जनवरी को होगा।

फिर अगले दिन 27 दिसंबर को सत्र का पहला ‘डबल-हेडर’ (एक दिन में दो मुकाबले) होगा जिसमें सेंचुरियन प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक विशेष मुकाबले की मेजबानी करेगा जबकि पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे।

लीग का फाइनल 25 जनवरी को होगा जिसमें क्वालिफायर एक 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर दो 23 जनवरी को होगा।

आयोजकों ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को 31 दिसंबर को गेकेबरहा और केप टाउन के बीच होने वाले एक और धमाकेदार ‘डबल-हेडर’ के साथ नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाने का मौका मिलेगा। ’’

लीग के मैच नए साल के दिन जारी रहेंगे जब जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स में आमने-सामने होंगे।

लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘हम पहली बार नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन के मैचों की मेजबानी को लेकर भी उत्साहित हैं। हम प्रशंसकों के साथ नए साल के जश्न का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं। ’’

खिलाड़ियों की नीलामी नौ सितंबर को होगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles