नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अपने सभी स्कूलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक कक्षा में अंग्रेजी माध्यम का कम से कम एक वर्ग (सेक्शन) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उसने कहा है कि अंग्रेजी माध्यम खंड में विद्यार्थियों की इच्छा और योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
मंगलवार को जारी एक परिपत्र में शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों से 2014 और 2018 में जारी निर्देशों की निरंतरता के तहत इस निर्देश को लागू करने को कहा है।
परिपत्र में कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा में कम से कम एक वर्ग अंग्रेजी माध्यम वर्ग के रूप में कार्य करेगा तथा उनमें क्षेत्रीय भाषाओं को छोड़कर सभी विषय अंग्रेजी में पढ़ाए जाएंगे।
स्कूलों से कहा गया है कि वे अंग्रेजी में पर्याप्त शिक्षण और शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त इस बदलाव को यूडीआईएसई पोर्टल समेत सभी आधिकारिक स्कूल रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना चाहिए।
अधिकारियों ने बताया कि जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों को इस पहल के कार्यान्वयन की निगरानी करने और स्कूलों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
परिपत्र के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक मजबूत शैक्षणिक आधार तैयार करना है। अंग्रेजी माध्यम वाले वर्ग चरणबद्ध तरीके से बारहवीं कक्षा तक शुरू किए जाएंगे।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार