29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

“भारत ए ने फिर दिखाई ताकत, आयरलैंड को लगातार दूसरी बार दी करारी शिकस्त”

Fast News"भारत ए ने फिर दिखाई ताकत, आयरलैंड को लगातार दूसरी बार दी करारी शिकस्त"

आइंडहोवन (नीदरलैंड), 10 जुलाई (भाषा) भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां हॉकी क्लब ओरांजे रूड में आयरलैंड को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

यह भारत ए की आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है, जिसे उसने दौरे के पहले मैच में 6-1 से हराया था।

उत्तम सिंह ने भारत ए के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कप्तान संजय ने स्कोर 2-0 कर दिया।

इसके बाद मिडफील्डर मोहम्मद राहील मौसीन ने लगातार दो गोल दागे। अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने एक-एक गोल किया।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को फ्रांस से होगा।

भारतीय कोच शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि टीम आयरलैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन को फ्रांस के खिलाफ होने वाले मैच में भी जारी रखना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ हमारे दो मैच वाकई अच्छे रहे हैं और मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं। अब हमारा सामना फ्रांस से होगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखेगी।’’

आयरलैंड और फ्रांस के अलावा भारत दो सप्ताह के अपने यूरोपीय दौरे में इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ भी खेलेगा।

भाषा

पंत

पंत

See also  When India Served the Future on a Platter: Highlights from the 14th Indian Restaurant Congress & Coffee & Tea Asia Summit 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles