27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

कोलकाता: विधि महाविद्यालय सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Newsकोलकाता: विधि महाविद्यालय सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 10 जुलाई (भाषा) कोलकाता में विधि महाविद्यालय की एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को शहर पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक मार्च निकाला।

हाथों में पोस्टर और नारे लिखीं तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की।

हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बोवबाजार में रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने विरोध में सड़क बंद कर दी।

विरोध जुलूस की अगुवाई कर रहे कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दोनों का ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में हुए सामूहिक दुष्कर्म या आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या जैसे अपराधों की जांच को लेकर उदासीन रवैया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य के कॉलेज अवैध गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं।’’

शुभंकर सरकार ने दावा किया कि अगर पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ पूर्व शिकायतों पर कार्रवाई की होती तो अपराध को टाला जा सकता था।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles