28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

वायुसेना ने जगुआर दुर्घटना में मारे गए पायलटों की पहचान जारी की

Newsवायुसेना ने जगुआर दुर्घटना में मारे गए पायलटों की पहचान जारी की

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) राजस्थान के चूरू के पास एक दिन पहले जगुआर लड़ाकू विमान हादसे में मारे गए भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह के रूप में हुई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय वायुसेना ने यह भी कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया गया है।

भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को दोनों पायलटों के नाम जारी किए। एक संक्षिप्त बयान में, वायुसेना ने कहा, ‘बुधवार को जगुआर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए पायलट थे – स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह।’

हालांकि, इसमें दोनों पायलट की उम्र का उल्लेख नहीं है।

बुधवार को वायुसेना ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान राजस्थान के चूरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’

भारतीय वायुसेना ने यह भी कहा कि उसे लोगों की मौत पर गहरा अफसोस है और वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

भाषा आशीष माधव

माधव

See also  33 year old driver from Tripura treated with Eastern India's first-ever Bachmann's Bundle Pacing

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles