20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

राजस्थान: भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर संतों एवं महात्माओं को सम्मानित किया

Newsराजस्थान: भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर संतों एवं महात्माओं को सम्मानित किया

जयपुर, 10 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को राज्य भर में संतों एवं महात्माओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें पार्टी के नेताओं ने धर्मगुरुओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने डींग जिले के ग्राम पूंछरी स्थित मंदिर श्री नाथ जी पूंछरी का लौठा में गुरु पूजन किया तथा संतों को श्रीफल प्रदान कर उनका चरण पूजन किया।

इस अवसर पर शर्मा ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा उत्सव का महत्व गुरु-शिष्य परंपरा की पवित्रता में निहित है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली और बालोतरा में विभिन्न संत-महात्माओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि गुरू पूर्णिमा आत्मचिंतन, सद्गुरु के प्रति श्रद्धा और मार्गदर्शन प्राप्त करने का विशेष पर्व है, और संत-महात्माओं के सान्निध्य से जीवन को दिशा मिलती है।

पार्टी के बयान के अनुसार कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने सांगानेर में जैन मुनि सुंदर सागर महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि जैन मुनि, धर्म गुरू, साधु-संत हमारे समाज के गौरव हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी नंदपुरी सोडाला स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संतों को नमन किया और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर साधु संतों व गुरुओं का सम्मान किया।

भाषा पृथ्वी

वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles