26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

इतालवी कंपनी फेरेरो 3.1 अरब डॉलर में करेगी केलॉग का अधिग्रहण

Newsइतालवी कंपनी फेरेरो 3.1 अरब डॉलर में करेगी केलॉग का अधिग्रहण

वाशिंगटन, 10 जुलाई (एपी) न्यूटेला और किंडर जैसे लोकप्रिय ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली इतालवी कंपनी फेरेरो ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूके केलॉग को करीब 3.1 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की।

उत्तरी अमेरिका में अपनी बिक्री बढ़ाने के इरादे से फेरेरो यह अधिग्रहण करने जा रही है।

इस अधिग्रहण के बाद फरेरो अमेरिका, कनाडा और कैरेबियाई क्षेत्र में केलॉग के नाश्ता अनाज उत्पादों का निर्माण, विपणन और वितरण करेगी।

केलॉग की स्थापना 1906 में हुई थी और यह कॉर्न फ्लेक्स, फ्रूट लूप्स, स्पेशल के और राइस क्रिस्पी जैसे प्रतिष्ठित उत्पादों के लिए जानी जाती है।

यह अधिग्रहण वर्ष 1946 में स्थापित फेरेरो के अमेरिकी विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। उसने वर्ष 2018 में नेस्ले के अमेरिकी कैंडी ब्रांड्स और 2022 में आइसक्रीम ब्रांड वेल्स एंटरप्राइजेज का भी अधिग्रहण किया था।

यह अधिग्रहण सौदा इस साल की दूसरी छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। केलॉग के शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद वह फेरेरो की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  ईरान पर हमले जारी रहने के कारण इजराइल ने देश में ‘सभी युद्ध क्षेत्रों’ में सेना तैनात की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles