24.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान में खराब मौसम में फंसी अमेरिकी नौका और चालक दल को सुरक्षित बचाया

Fast Newsभारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान में खराब मौसम में फंसी अमेरिकी नौका और चालक दल को सुरक्षित बचाया

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंदिरा प्वाइंट से दक्षिण-पूर्व में खराब मौसम में फंसी एक अमेरिकी नौका और उसके चालक दल के दो सदस्यों को बचाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), पोर्ट ब्लेयर को 10 जुलाई को सुबह 11:57 बजे चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि नौका ‘सी एंजेल’ और उसके चालक दल के दो सदस्य इंदिरा प्वाइंट से 52 समुद्री मील दूर दक्षिण-पूर्व में फंसे हुए हैं।

चालक दल के सदस्यों में से एक अमेरिका और एक तुर्किये का नागरिक है।

आईसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौका बेहद खराब मौसम में फंस गयी थी था, उसकी पाल फट गई थी और प्रोपेलर में कुछ फंस गया था, जिससे वह आगे बढ़ नहीं पा रही थी।

एमआरसीसी पोर्ट ब्लेयर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ‘इंटरनेशनल सेफ्टी नेट’ (आईएसएन) को सक्रिय कर दिया, आस-पास के सभी मालवाहक जहाजों को सतर्क कर दिया और बचाव अभियान शुरू किया।

आईसीजी ने बताया कि इसके बाद तत्काल सहायता करने के लिए आईसीजीएस राजवीर को दोपहर दो बजे भेजा गया।

उसने बताया, ‘‘पेशेवर रवैये और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए, आईसीजीएस राजवीर शाम 5:30 बजे तक नौका के पास पहुंच गया, उसने चालक दल के साथ संचार स्थापित किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।’’

अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं और यांत्रिक खराबी के बावजूद चालक दल सुरक्षित स्थिति में पाया गया।

See also  जेसीबी पुरस्कार के बंद होने की चर्चा से लेखकों में चिंता

तटरक्षक बल ने बताया कि शाम छह बजकर 50 मिनट तक नौका को खींच कर सुरक्षित कैम्पबेल बे तक लाया गया और 11 जुलाई को सुबह आठ बजे वह बंदरगाह पहुंच गयी।

अधिकारी ने कहा कि यह त्वरित और सफल बचाव अभियान समुद्री सुरक्षा के प्रति आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles