शिमला, 10 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपखंड में पत्नी की शिकायत पर एक व्यक्ति को घर में 12 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने कथित घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने छह जुलाई को नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (2) के तहत बलात्कार एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
बुधवार को शिमला जिले के रोहड़ू उपखंड में 25 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 65 वर्षीय दादी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश