नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ‘इंदिरा प्वाइंट’ के दक्षिण-पूर्व में समुद्र में फंसी एक अमेरिकी नौका तथा इसके चालक दल के दो सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल ने बचा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पोर्ट ब्लेयर को 10 जुलाई को पूर्वाह्न 11:57 बजे चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से ‘इंदिरा पॉइंट’ के 52 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में ‘सी एंजेल’ नामक नौका और इसके चालक दल के दो सदस्यों के फंसे होने की जानकारी मिली।
चालक दल के दो सदस्यों में एक अमेरिका और एक तुर्किए से था।
तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौका का पाल उड़ जाने और ‘प्रोपेलर’ के उलझ जाने के कारण यह बेहद कठिन परिस्थिति में फंस गई।
उन्होंने कहा कि तत्काल कार्रवाई करते हुए एमआरसीसी पोर्ट ब्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र (आईएसएन) को सक्रिय कर दिया और आसपास के सभी व्यापारिक जहाजों को सतर्क करते हुए बचाव समन्वय प्रोटोकॉल शुरू किया।
तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए अपराह्न दो बजे ‘आईसीजीएस राजवीर’ को तैनात कर दिया गया।
इसने कहा, ‘‘व्यावसायिकता और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए, आईसीजीएस राजवीर शाम 5:30 बजे नौका तक पहुंचा और फंसे हुए चालक दल के साथ संचार स्थापित किया तथा स्थिति का मूल्यांकन किया।
अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं और यांत्रिक खराबी के बावजूद चालक दल सुरक्षित और स्वस्थ मिला।
तटरक्षक बल ने कहा कि शाम 6:50 बजे तक नौका को सुरक्षित रूप से खींच लिया गया और कैंपबेल खाड़ी तक ले जाया गया। इसने कहा कि यह 11 जुलाई को सुबह आठ बजे बंदरगाह पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा कि त्वरित और सफल बचाव अभियान समुद्री सुरक्षा के प्रति तटरक्षक बल की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
भाषा नेत्रपाल मनीषा
मनीषा