कुआलांलपुर, 11 जुलाई (एपी) अमेरिका में ट्रप प्रशासन द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में शुरू की गई एक नाटकीय पुनर्गठन योजना के तहत विदेश विभाग 1,300 से अधिक राजनयिकों और प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा समाप्त कर रहा है।
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभाग अमेरिका के भीतर कामकाज कर रहे 1,107 प्रशासनिक अधिकारियों और विदेश सेवा के 246 अधिकारियों को छंटनी का नोटिस भेज रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हालांकि विभाग को और अधिक कुशल बनाने के लिए इस कदम को आवश्यक बताया है, लेकिन मौजूदा और पूर्व राजनयिकों ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है।
इन राजनयिकों का कहना है कि इससे अमेरिका का प्रभाव कमजोर होगा और विदेशों में मौजूदा और उभरते खतरों का मुकाबला करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी।
एपी
देवेंद्र माधव
माधव