26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सलमान खान ने अपना वादा निभाया : चित्रांगदा

Newsसलमान खान ने अपना वादा निभाया : चित्रांगदा

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सलमान खान ने आगामी फिल्म ‘‘बैटल ऑफ गलवान’’ में उनके साथ काम करके अपना वादा निभाया है।

‘‘शूटआउट एट लोखंडवाला’’ से प्रसिद्धि पाने वाले अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत और चीन के सशस्त्र बलों के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।

सलमान और चित्रांगदा फिल्म ‘‘बैटल ऑफ गलवान’’ में पहली बार साथ नजर आ रहे हैं।

चित्रांगदा ‘‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’’, ‘‘ये साली जिंदगी’’ और ‘‘देसी बॉयज’’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।

एक बयान में अभिनेत्री ने कहा कि वह कई साल पहले सलमान खान के साथ एक मराठी प्रोजेक्ट में काम करने वाली थीं, लेकिन यह रद्द हो गया।

चित्रांगदा ने कहा कि तब सलमान ने उनसे वादा किया था कि वह किसी अन्य फिल्म में उनके साथ काम जरूर करेंगे और अब अभिनेता ने अपना वादा निभा दिया है।

चित्रांगदा ने इस भूमिका के लिए उन पर भरोसा करने के लिए लखिया की भी प्रशंसा की। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘वह किसी भी बड़े स्टार को फिल्म में ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मेरे काम पर भरोसा किया। मुझे ‘बैटल ऑफ गलवान’ जैसी महत्वपूर्ण और जबरदस्त कहानी का हिस्सा बनने पर गर्व है।’’

सलमान ने पिछले हफ्ते अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

See also  संक्षिप्त सैन्य संघर्ष के बावजूद मई में भारत-पाक व्यापार जारी रहा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles