26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मांग बढ़ने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Newsमांग बढ़ने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को थोड़ी बहुत मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल जैसे अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम में सुधार दिखा।

वहीं संयंत्रों की मांग में आई गिरावट के कारण सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट रही। मूंगफली तेल-तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे।

मलेशिया एक्सचेंज में कारोबार दोपहर 3.30 बजे सुधार के साथ बंद हो गया। शिकागो एक्सचेंज में सुधार जारी है।

सूत्रों ने कहा कि कच्ची घानी के बड़े तेल मिलों की मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में सुधार है। जबकि आयात लागत से नीचे दाम पर बिकवाली होने से मांग निकलने के कारण सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

वहीं मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत बंद होने की वजह से पाम-पामोलीन तेल के दाम भी सुधार के साथ बंद हुए। नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग के कारण बिनौला तेल के दाम भी मजबूत रहे। वैसे गुजरात में बिनौला रिफाइंड तेल का दाम, पामोलीन से 22 रुपये किलो मंहगा हो गया है और इसकी उपलब्धता भी कम है।

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 15 प्रतिशत नीचे दाम पर बिकने वाले मूंगफली की मामूली मांग निकलने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर बने रहे। आगामी डेढ़ दो महीने में खरीफ मूंगफली और सोयाबीन की फसल आने वाली है। पहले का भी स्टॉक बचा हुआ है, नया स्टॉक कैसे खपेगा, इन सब बातों की ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिये।

See also  दिल्ली: परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,025-7,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,250-2,550 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,620-2,720 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,620-2,755 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,675 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,350-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,050-4,150 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles