29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

कोटा रेल मंडल मोटर ट्रॉली सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन की जांच करेगा

Newsकोटा रेल मंडल मोटर ट्रॉली सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन की जांच करेगा

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) कोटा रेल मंडल ने एक सिग्नल कर्मचारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

सिग्नल कर्मचारी का आरोप है कि जब उसने वरिष्ठ इंजीनियरिंग अधिकारियों को ट्रैक रखरखाव के लिए मोटर ट्रॉलियों का इस्तेमाल करने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पांच जुलाई, 2025 को हुई कथित घटना सुरक्षा मानदंडों का घोर उल्लंघन और रेलगाड़ियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने का मामला है।

कोटा रेल मंडल के प्रबंधक अनिल कालरा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (सीनियर डीएसटीई) और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सीनियर डीईएन) की एक समिति गठित की गई है।’’

कर्मचारी के समर्थन में एकजुट हुए सिग्नल एवं दूरसंचार संगठन ने कहा कि 20 जून, 2025 को सोनपुर रेल मंडल में इसी तरह की एक घटना में एक कर्मी की मौत हो गई थी और अन्य तीन घायल हो गए थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles