29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ऑपरेशन फायर ट्रेल: 35 करोड़ के चीनी पटाखे जब्त, सजावटी सामान के नाम पर हो रहा था तस्करी

Fast Newsऑपरेशन फायर ट्रेल: 35 करोड़ के चीनी पटाखे जब्त, सजावटी सामान के नाम पर हो रहा था तस्करी

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एजेंसी के ‘ऑपरेशन फायर ट्रेल’ के तहत 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखों और आतिशबाजी का पता लगाया और उसे जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पटाखे और आतिशबाजी सात कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे, जो मुंबई के निकट न्हावा शेवा बंदरगाह, पड़ोसी गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह और कांडला एसईजेड के पास रखे हुए थे या वहीं जाने थे।

अधिकारी ने बताया कि 100 मीट्रिक टन वजन वाले इन चीनी पटाखों को केएएसईजेड इकाई और कुछ आईईसी धारकों के नाम पर अवैध रूप से आयात किया गया था।

उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ खेपों को कांडला एसईजेड के माध्यम से केएएसईजेड इकाई द्वारा ‘डोमेस्टिक टैरिफ एरिया’ (डीटीए) में भेजे जाने के उद्देश्य से लाया गया था। इन्हें गलत तरह से साज-सज्जा वाले पौधों, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक के मैट के नाम पर लाया गया था।

उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

See also  प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 48,520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles