27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

जम्मू-कश्मीर के रियासी में घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Newsजम्मू-कश्मीर के रियासी में घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा से बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के आधार शिविर एशिया चौक के पास नियमित जांच कर रहे पुलिस के एक दल ने फहीम अहमद को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर अहमद ने छिपने की कोशिश की लेकिन अंततः उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, अहमद के पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र कथित तौर पर मिला हालांकि, वह भारत में अपनी उपस्थिति का औचित्य सिद्ध करने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज, वीजा या पासपोर्ट नहीं दिखा सका।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अहमद ने आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत तरीकों से भारत में प्रवेश किया।

प्रवक्ता ने बताया कि कटरा थाने में विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर उसके अवैध प्रवेश के पीछे के मकसद और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की प्रशंसा की और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस इकाई को देने का आग्रह किया।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

See also  आश्रय गृह में एचआईवी संक्रमित लड़की से बलात्कार, मुख्य आरोपी एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles