22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

राजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Newsराजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

कोटा (राजस्थान), 13 जुलाई (भाषा) राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस अपने आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे बस में सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस चालक को संभवत: झपकी आ गई थी, जिससे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह (बस) आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी।

पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

उन्होंने बताया कि घटना तड़के पांच बजे की है, जिसमें राजस्थान के करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी (63), उनके दो बेटे अनिल सोनी (48) एवं बृजेश सोनी (45) और उनके दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई।

जोशी ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles