काठमांडू, 13 जुलाई (भाषा) नेपाल पुलिस ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से कोकीन बरामद की है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि मुंबई के रहने वाले 49 वर्षीय अब्दुस समद जमाल मंसूरी को शुक्रवार को हवाई अड्डे के आगमन पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मंसूरी के पास से तीन किलोग्राम 400 ग्राम कोकीन बरामद की।
पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक कतर एयरवेज की उड़ान से अजरबैजान से काठमांडू पहुंचा था।
बयान में बताया गया कि मंसूरी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा रवि कांत सिम्मी
सिम्मी