29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

टीएमसी नेता रज्जाक़ खान हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार

Fast Newsटीएमसी नेता रज्जाक़ खान हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक़ खान की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तृणमूल नेता और कैनिंग पूर्व से विधायक सौकत मोल्ला के करीबी सहयोगी खान (38) की बृहस्पतिवार रात चल्ताबेरिया इलाके में पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह तृणमूल कांग्रेस की चल्ताबेरिया इकाई के अध्यक्ष थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खान की हत्या के सिलसिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़े एक व्यक्ति मोफज्जल मोल्ला को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर काशीपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने तीन अन्य लोगों के नाम बताए, जिनकी पहचान अजहरुद्दीन मोल्ला, जहान अली खान और राजू मोल्ला के रूप में हुई है। इन लोगों को रविवार देर रात बिजयगंज बाजार और चक मरीचा इलाकों में की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

See also  गुजरात उपचुनाव: विसावदर और कडी विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles