27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

केरल में पंचायत सदस्य और उनकी मां फंदे से लटके मिले

Newsकेरल में पंचायत सदस्य और उनकी मां फंदे से लटके मिले

तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के वाक्कम गांव में ग्राम पंचायत के एक सदस्य और उनकी वृद्ध मां के शव उनके घर के पीछे फंदे से लटके मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान वाक्कम पंचायत के वार्ड सदस्य अरुण (42) और उनकी मां वल्सला (71) के रूप में हुई है। दोनों के शव सोमवार सुबह उनके घर के पीछे बने एक शेड में लटके मिले।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि उनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, अरुण ने आत्महत्या से पहले कुछ दोस्तों को एक सुसाइड नोट भेजा था जिसमें लिखा था कि उसे झूठे मामले में फंसाए जाने की मानसिक पीड़ा के कारण वह यह कदम उठा रहा है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कथित सुसाइड नोट में अरुण ने कुछ स्थानीय निवासियों के नाम भी लिए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘कुछ समय पहले अरुण के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले का घटना से कोई संबंध है या नहीं।’

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

See also  छत्तीसगढ़ को डीएमएफ संबंधी कार्यों के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय ने किया सम्मानित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles