25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

बिहार: हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोलीबारी में अपराधी के पैर में गोली लगी

Newsबिहार: हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोलीबारी में अपराधी के पैर में गोली लगी

पटना, 14 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के रानीतालाब इलाके में हिरासत से भागने की कथित तौर पर कोशिश करने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक अपराधी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पटना पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह घटना रविवार रात लगभग 9.30 बजे उस समय हुई, जब अपराधी सूरज कुमार को उसके सहयोगियों का पता लगाने के लिए मदद के वास्ते पुलिस वाहन में ले जाया जा रहा था।

हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना और कई अन्य मामलों में कथित संलिप्तता के लिए कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘‘कुमार पुलिस हिरासत से भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद वह नहीं रुका। परिणामस्वरूप, अधिकारियों ने उसे पकड़ने के लिए गोली चलाई और यह उसके पैर में लग गई। उसे तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया।’’

बयान में कहा गया है कि आरोपी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाषा

प्रीति दिलीप

दिलीप

See also  बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति उप्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंची

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles