31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली के ख्याला में दो दोस्तों ने चाकू से वार कर एक-दूसरे की जान ली

Newsदिल्ली के ख्याला में दो दोस्तों ने चाकू से वार कर एक-दूसरे की जान ली

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में दो दोस्तों ने झगड़े के दौरान चाकू से वार कर एक-दूसरे की जान ले ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ख्याला के बी ब्लॉक निवासी आरिफ और संदीप स्थानीय पार्क में बैठे हुए थे तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है।

दोनों की उम्र करीब 30 साल थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘आसपास के लोगों ने उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’

अधिकारी ने कहा, ‘हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। हम परिवार के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि उनके बीच क्या कुछ विवाद था।’

मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं और इलाके से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि दोनों व्यक्ति कुछ देर तक चुपचाप बैठे रहे, उसके बाद अचानक उनमें बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। कुछ ही पलों में बहस हिंसक हो गई।’

सूत्रों ने बताया कि दोनों को चाकू निकालते और एक-दूसरे पर कई बार हमला करते देखा गया। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे किसी पूर्व-नियोजित मकसद से चाकू साथ रखे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या उनके बीच पहले से कोई दुश्मनी थी या हाल में झगड़ा हुआ था, जिसके कारण यह हिंसक टकराव हुआ।’

See also  अहमदाबाद विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक होगी: एएआईबी

भाषा आशीष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles