असम में 15 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

0
15

मोरीगांव/गुवाहाटी, 14 जुलाई (भाषा) असम में दो अलग-अलग अभियानों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 15 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गये।

पहली गिरफ्तारी मोरीगांव जिले में की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई दक्षिण सलमारा में की गई।

पुलिस ने बताया कि मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को मोरीगांव में जगीरोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘वह आज सुबह मणिपुर से बस से जागीरोड पहुंची और रेलवे स्टेशन के पास घूमती हुई पाई गई, तभी संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।’

पुलिस ने उसके शरीर से बंधी नौ साबुन की डिब्बियों में छिपाकर रखी गई 104.5 ग्राम हेरोइन जब्त की।

अधिकारी ने बताया, ‘जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।’ उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अन्य अभियान में प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद किए गए।

उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में दक्षिण सलमारा पुलिस ने विशेष एनडीपीएस रोधी अभियान चलाया और 50,000 याबा टैबलेट, एक मोबाइल फोन जब्त किया।’

शर्मा ने बताया कि इन टैबलेट की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है और इस अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

See also  अगर जलभराव हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: रेखा गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here