24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

जगह बदल रहा है शिकारी बाघ : ग्रामीण दहशत में

Newsजगह बदल रहा है शिकारी बाघ : ग्रामीण दहशत में

पीलीभीत (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) पीलीभीत जिले के फुलहर गांव में किसान दयाराम को अपना शिकार बनाने वाला बाघ अब अपनी जगह बदल रहा है।

मंगलवार को न्यूरिया थाना क्षेत्र में पीलीभीत-टनकपुर हाईवे के पास स्थित औरैया गांव के पास बाघ दिखा।

प्रभागीय वन अधिकारी भरत कुमार ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए शासन से अनुमति प्राप्त होने के बाद एक प्रशिक्षित टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है तथा स्थिति अनुकूल होते ही बाघ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।

कुमार का कहना है कि बाघ पर नजर रखने के लिये वन विभाग के साथ दो थानों की पुलिस टीम और ‘रिजर्व पुलिस लाइन’ के पुलिस बल को भी सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तैनात किया गया है। बाघ की हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

कुमार ने बताया कि बाघ ने निगरानी में जुटी वन विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया लेकिन संयोग से कोई भी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। ग्रामीण सुरेश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से की गयी शिकायत में बताया कि बाघ अब राजमार्ग के किनारे आबादी की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग दिन में तो निगरानी करता है लेकिन रात में उसके सक्रिय होने पर कोई तैयारी नजर नहीं आती। इस कारण गांव के लोग दहशत में हैं और रातें जागकर बितानी पड़ रही हैं।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles