31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी: आदित्यनाथ समेत नेताओं ने बधाई दी

Newsशुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी: आदित्यनाथ समेत नेताओं ने बधाई दी

(तस्वीरों के साथ जारी)

लखनऊ, 15 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद ‘ग्रुप कैप्टन’ शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर सकुशल वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने मंगलवार को उन्हें बधाई दी तथा उनकी यात्रा को देश के लिए गौरव का क्षण एवं युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

ड्रैगन अंतरिक्ष यान मंगलवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास समुद्र में उतरा। इस तरह शुक्ला (39), कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की तथा हंगरी के टिबोर कापू की 20 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई, जिसमें 18 दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर बिताए।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पृथ्वी पर आपका स्वागत है।’’

उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई।’’

योगी ने कहा, ‘‘आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत के लिए उत्सुक है।’’

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्ला की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की और उनके माता-पिता, परिवार एवं देशवासियों को बधाई दी।

यादव ने यहां एक बयान में कहा, ‘यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। सभी भारतीयों को शुभांशु शुक्ला पर गर्व है।’

यादव ने अपनी पार्टी द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा, ‘यह ऐतिहासिक उपलब्धि परिवार और देशवासियों के लिए गर्व की बात है।’

See also  Fulfilling Students' Dreams Nationwide, Narayana Launches NSAT 2025 (Narayana Scholastic Aptitude Test)

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी शुक्ला की वापसी पर बधाई दी और उनकी उपलब्धि को ‘देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणा’ बताया।

कांग्रेस की राज्य इकाई ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि शुक्ला की उपलब्धि ने सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन। अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है।’’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धरती पर आपका स्वागत है- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी।’’

पाठक ने कहा, ‘‘आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। अंतरिक्ष में 20 दिन बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेष कर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं।’’

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्ययनों के बाद आज धरती पर सकुशल वापसी की ख़बर ख़ासकर युवाओं को प्रोत्साहित एवं देश को उत्साहित करने वाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सफलता के लिए लखनऊवासी शुक्ला एवं उनके परिवार समेत देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों एवं उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है कि इस प्रकार के अनुभवों से देश के करोड़ों लोगों को ज़रूर लाभ मिलेगा।’’

See also  Astrikos.ai Launches AI-Powered Data Center Intelligence Platform – S!aP Cognus

लखनऊ के मूल निवासी शुक्ला की सफलता से पूरे भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और राज्य की राजधानी लखनऊ में गर्व की लहर दौड़ गयी। उनके परिवार, दोस्तों और आम लोगों ने भी इस मिशन को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक क्षण बताया है।

भाषा आनन्द सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles